पिछले कुछ समय में भारतीय रेल ने कई तरह के नियमों को बदला है। ऐसे ही एक नियम के तहत ट्रेन में यात्रा करते समय रात में तेज आवाज में बातें करना, शोर मचाना और गाने सुनना भारी पड़ने वाला है।
हाल ही में यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर रेलवे ने रात के समय में यात्रियों से आपस में व मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने से बचने की सलाह दी है। ऐसे में यदि कोई यह हरकतें करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। रेलवे के एक और आदेश पर यात्रियों को नजर रखने की जरूरत है। यह बेड रोल की सुविधा से जुड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों में मिलने वाली बेडरोल की सुविधा लंबे समय से बंद थी, जिसे हाल ही में फिर शुरू किया गया। इस सुविधा से लाखों यात्रियों को काफी फायदा होने की संभावना है। हालांकि, अभी आपको बेड रोल लेकर चलना होगा, क्योंकि सुविधा को दोबारा शुरू किए जाने का आदेश तो हुआ है, लेकिन अभी इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके बाद ही यात्रियों को बेडरोल की सुविधा मिल सकेगी।
