इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का सीजन शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स का नाम भी जुड़ गया है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने मंगलवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की, जिसमें गुलाबी और नीले रंग का मिक्सचर तैयार किया गया है।
पहले राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नीला रंग ज्यादा दिखता था, लेकिन अब गुलाबी रंग का भी बोलबाला है। राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज़ में अपनी जर्सी लॉन्च की है। टीम ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें स्टंटमैन रॉबी मैडिसन राजस्थान की सड़कों पर करतब दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं।
राजस्थान की अलग-अलग गलियों, सड़कों पर रॉबी मैडिसन बाइक घुमाते हैं और अलग-अलग स्टंट करते हैं। इसी बीच संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल तथा अन्य खिलाड़ी नई जर्सी को लॉन्च करते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान की टीम ने इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय सितारों के अलावा शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट आदि विदेशी स्टार्स भी टीम में शामिल किए गए हैं।
