
खाटू धाम के बाद आज से मेहंदीपुर बालाजी का लक्खी मेला शुरू हुआ। कोरोनाकाल के 2 साल बाद इस बार मेले का आयोजन हो रहा है। 5 दिन तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
इस मंदिर को लेकर लोगों में अलग ही आस्था है। यहां एक बार मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु इस लक्खी मेले में पैदल पहुंचते हैं। श्रद्धालु अपने शहर से जत्थे के साथ पैदल रवाना होते है। करीब 500 किलोमीटर दूर तक श्रद्धालु पैदल यात्रा कर यहां धोक देने आते हैं। मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, एमपी और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से भक्तजन अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद यहां पहुंच रहे हैं। कई श्रद्धालु दंडवत करते हुए मंदिर तक पहुंचते है। इस जत्थे में शामिल श्रद्धालु केसरिया निशान बालाजी को चढ़ाते हैं। इसके बाद होलिका दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हें।
होली मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। 500 मीटर एरिया में रस्सी बांधकर अस्थाई रेलिंग बनाई गई है। भास्कर हॉल से दर्शन के लिए जिगजैग बनाया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।