जयपुर पुलिस ने एक साल बाद आज होली का जश्न धूमधाम के साथ मनाया। पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी राजस्थान एमएल लाठर रहे। लाठर के साथ पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एसएचओ से लेकर सिपाही तक की मांग पर गाने बजाए। फिल्मी और राजस्थानी गीतों पर पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही तक डांस करते नजर आए। इस दौरान डीजीपी लाठर ने अपने भाषण में सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
जश्न के दौरान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव अलग ही रंग में नजर आए। वो पुलिसकर्मियों के बीच फिल्मी गीतों पर नाचते गाते गले लगते दिखाई दिए। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा और हैदर अली जैदी की डांस में जुबलबंदी दिखी। दोनों ही एडिशनल सीपी ने पुलिस के जवानों के बीच में जाकर डांस किया। आनंद श्रीवास्तव बोले- पुलिस को एक दिन मिलता है, जिस दिन अधिकारी और सिपाही में कोई फर्क नहीं रहता। सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
