महिला वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया। इसके साथ ही भारत का कप हासिल करने का सपना भी लगभग टूट गया है। अब उसकी उम्मीद अगले दो मैचों पर टिकी है, जिनको जीतना अब जरूरी हो गया है। आज की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट लिया। ये सफलता ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 278 रन का टारगेट चेज किया जो कि महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य को पछाड़ना रहा।
ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है। उसने अब तक अपने सभी 5 मैच जीत लिए हैं। वहीं, भारत को 5 मैचों में ये तीसरी हार मिली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने इसे बस 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
278 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना ऑस्ट्रेलिया के आसान नहीं था, लेकिन दो शतकीय साझेदारियों ने उसकी जीत की राह आसान बना दी। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को शतकीय शुरुआत दिलाई। हैंस और हीली के बीच 121 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान मैग लेनिंग और एलिस पेरी के बीच 103 रन की पार्टनरशिप ने जीत के करीब ला दिया।
बारिश से मैच में हल्का खलल पड़ा। भारत को इससे थोड़ी उम्मीद भी जगी। ऑस्ट्रेलिया का मोमेंटम भारत की ओर शिफ्ट होता दिखा। पूजा वस्त्राकर ने एलिसा पेरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के बाद मैच थोड़ा रोमांचक जरूर हुआ, लेकिन भारत की हार नहीं टाल सकी। भारत को 49वें ओवर में एक और सफलता कप्तान मेग लैनिंग के तौर पर मिली, जो 97 रन बनाकर आउट हुई।
