
राजस्थान के धौलपुर जिले में महिला से गैंगरेप मामले में एसपी शिवराज मीणा ने 3 दिनकी जांच के बाद इस घटना को सिरे से नकार दिया। एसपी ने कहा कि पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कर मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच की गई। जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि एसपी ने महिला से मारपीट करने की बात स्वीकार की है। यह मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र का था।
एसपी ने बताया कि सीओ सैंपऊ से मामले की जांच कराई गई है। जांच में सामने आया कि 15 मार्च को खेत से लौटते समय गांव के 6-7 लोगों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की थी। इसके बाद महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। महिला से मारपीट करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया। एसपी ने जल्द ही मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिला ने 16 मार्च को कंचनपुर थाने में हथियार के दम पर गैंगरेप करने की रिपोर्ट दी थी। महिला ने बताया था कि वह 15 मार्च को शाम करीब 6 बजे सरसों की फसल काटकर अपने पति और बच्चों के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के कुछ दबंग लोगों ने हथियारों के दम पर महिला के पति के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के साथ पति और बच्चों के सामने ही गैंगरेप किया।