
राजस्थान कोऑपरेटिव डेसरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) का सरस दूध बुधवार शाम से 2 रुपए सस्ता मिलेगा। जयपुर डेयरी समेत राजस्थान के तमाम जिला संघों की ओर से बजट के बाद 10 मार्च को सरस दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए गए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में दूध के बढ़े हुए दाम वापस लेने की घोषणा करते हुएडेयरी प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई थी।
आऱसीडीएफ के महाप्रबंधक ने जयपुर समेत 23 जिला दुग्ध संघों को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। जयपुर डेयरी के उपप्रबंधक प्रचार अनिल गौड़ ने बताया कि वापस ली गई कीमतों के बाद नई दरें 23 मार्च शाम की सप्लाई से लागू होंगी। हालांकि छाछ सहित अन्य दुग्ध उत्पाद पर जो कीमतें बढ़ाई थीं, उसमें कोई कमी नहीं की गई है।
जयपुर डेयरी से मिली रिपोर्ट के अनुसार 23 मार्च शाम को दूध की नई दरों के तहत टोंड (नीला) एक लीटर दूध 46 रुपए की जगह 44 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध 23 की जगह 22 रुपए में मिलेगा। इसी तरह, गोल्ड दूध एक लीटर 58 की जगह 56 रुपए में, जबकि आधा लीटर 29 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा सरस स्टैडर्ड (हरा) का एक लीटर पैक 52 रुपए की जगह 50 रुपए, जबकि आधा लीटर पैक 26 रुपए की जगह 25 रुपए में मिलेगा।