
सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं। आज दूसरे दिन भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटे रहे। जमीनी स्तर पर आग बुझाने में जुटे वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों के सहयोग के लिए एसडीआरएफ के भी 22 जवान सरिस्का पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर आंशिक काबू पा लिया गया है। जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। सरिस्का के फील्ड डाइरेक्टर आरएन मीणा ने सरिस्का डीएफओ सुदर्शन शर्मा को मामले की जांच के आदेश दिये हैं। शर्मा आग लगने के कारणों और अधिकारियों की लापरवाही की जांच कर फील्ड डाइरेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
आग से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर भी आज सरिस्का पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आग अब धीमी होने लगी है। इस समय केवल कलाकड़ी के जंगल में आग लगी हुई है। उसपर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर काबू पा लिया गया है। जयपुर, दौसा और भरतपुर सहित आसपास जिलों की टीमें भी आग बुझाने के लिए अलवर पहुंची हैं। हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के प्रयास दूसरे दिन भी जारी है। अगर हवा नहीं चली तो आज देरशाम तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।
सरिस्का में फिलहाल 27 बाघ, बाघिन और शावक हैं। इनमें 7 शावक, 9 बाघ 12 बाघिन हैं। बाघ एसटी-13 मिसिंग है। सरिस्का बाघ अभ्यारण्य की अकबरपुर रेंज में गत रविवार को आग लग गई थी। उसके बाद यह बेकाबू होती गई। जंगल में आग का आज चौथा दिन है।