ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थक एक टीवी चैनल के खिलाफ सख्त कार्यवाहीकी गई है। ब्रिटिश टेलीकॉम रेगुलेटर-ऑफकॉम ने जांच के बाद खालिस्तान समर्थक मीडिया नेटवर्क खालसा टेलीविजन लिमिटेड (केटीवी) का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इस जांच में पाया गया है कि खालिस्तानी चैनल ने प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया था।
ब्रिटिश टेलीकॉम रेगुलेटर के आधिकारिक बयान के अनुसार जांच में पाया गया कि केटीवी पर 95 मिनट के लाइव चर्चा कार्यक्रम–प्राइम टाइम ने हिंसा को उकसाया। शो के दौरान कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता ने उत्तेजक बयान जारी किए, जो खालिस्तानी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा और हत्या को बढ़ावा देता है। ऑफकॉम के आदेश में कहा गया है कि यह अपराध और अव्यवस्था को बढ़ावा देने के हमारे नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
आदेश में कहा गया कि इस उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए इस चैनल को सस्पेंशन नोटिस पर लिया और आज खालसा टेलीविजन लिमिटेड के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। नियमों के उल्लंघन के बाद, खालसा टेलीविजन लिमिटेड को ऑफकॉम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिन का समय दिया गया है।
पिछले साल फरवरी में ब्रिटेन के मीडिया वॉचडॉग ने इसी खालिस्तान समर्थक नेटवर्क – खालसा टेलीविज़न लिमिटेड पर नफ़र फैलाने वाले कंटेन्ट से जुड़ा कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए 50,000 पाउंड का जुर्माना लगाया था, जिसमें ब्रिटिश सिखों को हिंसा करने के लिए कहा गया था।
