बॉलीवुड सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आलिया इसी महीने दूसरे हफ्ते में शादी करने वाले हैं। कपूर और भट्ट परिवार के करीबी सूत्र ने बताया- आलिया के नाना एन. राजदान की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने अपनी नातिन आलिया की रणबीर से शादी देखने की ख्वाहिश जाहिर की है। आलिया के नाना रणबीर को काफी पसंद करते हैं।
सूत्र ने तारीख के बारे में बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि आलिया के नाना की तबीयत को देखते हुए इस तारीख को एक दिन आगे या पीछे भी किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया और रणबीर डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं, बल्कि मुंबई में ही शादी करेंगे। उनकी शादी रणबीर के पैतृक निवास आऱ.के.हाउस में होगी। आरके हाउस में ही रणबीर के मम्मी-पापा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी हुई थी। खबरों की मानें तो शादी प्राइवेट अफेयर होगी, जिसमें 450 लोगों को बुलाया जाएगा।
