प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब शिवसेना और आप के नेताओं को निशाने पर लिया हैं। ताजा कार्रवाई में ईडी ने संजय राउत और सत्येंद्र जैन की करोडों की संपत्ति अटैच की है। इन कार्रवाइयों से विपक्ष बौखलाया गया है। संजय राउत ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट किया है – असत्यमेव जयते।
ईडी ने आज दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है। राउत के मामले में ईडी ने 11 करोड़ की प्रोपर्टी अटैच की है। इसमें से 9 करोड़ की सम्पत्ति प्रवीण राउत की है, जबकि 2 करोड़ की सम्पत्ति संजय राउत की पत्नी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है। बताया गया है कि इसमें अलीबाग स्थित प्लॉट और दादर स्थित फ्लैट शामिल है। संजय राउत इस कार्रवाई पर ट्वीट किया – असत्यमेव जयते।
दूसरे मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। बताया गया है कि जैन के परिवार के लोग कुछ ऐसी फर्म से जुड़े थे जो पीएमएलए के तहत जांच के दायरे में हैं।
इससे पहले भी महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मार्च को बड़ी कार्रवाई की थी। उसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार की संपत्ति जब्त की। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसे सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है।
