
कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनियों ने शनिवार को इनकी कीमत घटाने की घोषणा की। अब निजी अस्पतालों में दोनों वैक्सीन की एक डोज 225 रुपए में लगेगी। इससे पहले निजी अस्पतालों में कोवीशील्ड की एक डोज 600 रुपए और कोवैक्सिन की 1200 रुपए में मिल रही थी।
पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा- हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद कंपनीने निजी अस्पतालों के लिए कोवीशील्डवैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि 18+ एज ग्रुप के लिए एहतियाती खुराक लेने केंद्र के इस फैसले की वह सराहना करते हैं।
इसके साथ ही भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने बताया कि हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसारयह निर्णय किया गया है कि कोविड-19 की एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में होगी।