आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में कपूर परिवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। क्योंकि रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर की ये एक बड़ी इच्छा थी। अब जब वो घड़ी आ गई है तो बेटे की बारात राजकुमारों की तरह निकालने के लिए मां नीतू कपूर तैयार लग रही है। रणबीर कपूर के पुश्तैनी घर आरके बंगले को सजाने का काम शुरू हो गया है।
सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने इसकी एक झलक दिखाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर के पुश्तैनी घर आरके बंगले को सजाने का काम शुरू हो गया है। पूरे बंगले पर बिजली की लड़ियां लटका दी गई हैं। रात की रोशनी में इस बंगले की जगमगाहट देखने वाली होगी। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद मान रहे हैं कि शादी इस पुश्तैनी घर में होने वाली है।
शादी के लिए लखनऊ और दिल्ली से शेफ बुलाए गए हैं, जो 50 से ज्यादा पकवानों को तैयार करने वाले हैं। रणबीर और आलिया ने अपनी वेडिंग टीम से एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करवाया है, जिससे शादी की कोई डिटेल्स या फोटोज और वीडियो बाहर लीक न हो। रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है। मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, इम्तियाज अली, गौरी शिंदे, अयान मुखर्जी, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे कई मेहमान शामिल होने वाले हैं।
