
राजस्थान के दौसा से भाजपा की लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने आरक्षण को लेकर नई बहस छोड़ दी है। उन्होंने कहा, मेरी तरह सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं आपके सामने बैठी हूं, जबकि मैं न तो कॉलेज में पढ़ी, न स्कूल में पढ़ी। अब जब मैं सांसद बन गई तो मैंने अपने बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं दिलवाया। हम खुद यह मानते हैं कि आज हम सक्षम हुए तो कम से कम हमारे समाज के 5 गरीब बच्चों को पढ़ाएं।
उन्होंने कहा- मैं 158 बच्चियों को इस साल मुफ्त पढ़ा रही हूं। अगले साल और ज्यादा बच्चों को पढ़ाउंगी। हम बराबरी के आदर्श को मानने वाले हैं, क्योंकि हम भाजपा की विचारधारा को आत्मसात किए हुए हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ जब तक सबका प्रयास नहीं जुड़ेगा तब तक काम नहीं होगा।