प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे से पहले वडोदरा के रावपुरा इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे बहस शुरू हुई और मामला काफी आगे बढ़ गया। एक गुट ने दूसरे पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है। हिंसा में चार लोग घायल हैं और 10 से अधिक वाहनों और लॉरियों में तोड़फोड़ की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देशभर के कई राज्यों में हो रही हिंसक झड़पों के बीच पुलिस अलर्ट पर है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके की घेराबंदी कर दी। फिलहाल मामला शांत करा लिया गया है।
इससे पहले रामनवमी के मौके पर गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में हिंसा हुई थी। रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई, इसमें कई दुकानों और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली थी। पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। बाद में हालातों को काबू करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। वहीं आणंद जिले के खंभात कस्बे में भी हिंसा हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
