पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के साढ़े 3 घंटे पहले दिल्ली टीम के एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टिम शिफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज सुबह सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इस घटनाक्रम के बावजूद मैच शाम को तय समय पर ही होगा।
कोरोना संक्रमण से परेशान दिल्ली कैपिटल्स का सामना आईपीएल के 32वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स से होना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
पहले यह मुकाबला पुणे में खेला जाना था, लेकिन अब यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे हार्ड हिटर हैं, तो पंजाब के पास शिखर धवन, फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान हैं।
पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे हैं। वहीं, दिल्ली ने पांच में से केवल दो मैच जीते हैं, जबकि उसके पास शानदार खिलाड़ियों की फौज है।
