
देशभर के कई राज्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का खतरा फिर बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठकमें कोरोना के मौजूदा हालातों की समीक्षा के बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत राजधानी में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने दो दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले अपने जिलों में मास्क अनिवार्य किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का फैसला लिया गया।कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में लगातार 500 से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए ने कुछ पाबंदियों को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है।
बैठक में मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के साथ ही बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद भी स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है।सामाजिक कार्यक्रमों या फिर समारोहों को लेकर फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन सरकार इस पर अपनी नजर रखेगी। जरूरी लगा तो इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।