
क्रिकेटी केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी की जल्द शादी को लेकर बालीवुड में चर्चाएं चल रही हैं। माना जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी के बाद विवाह बंधन में बंधने वाले अगले सेलिब्रिटी कपल होंगे। यह कपल करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। उन्होंने लगभग एक साल पहले ही अपने रिश्ते का खुलासा किया था।
अब अथिया शेट्टी और केआर राहुल कुछ समय साथ बिताना चाहते हैं। बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार, कपल ने मुंबई में समुद्र के किनारे एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इनको बांद्रा के कार्टर रोड पर सपनों जैसा घर मिल गया है। इस अपार्टमेंट के महीने भर का किराया 10 लाख रुपये बताया जा रहा है।
कपल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहे हैं। अथिया शेट्टी को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था।