
राजस्थान के पशुपालन विभाग में 600 नए पद सृजन को मंजूरी प्रदान की है। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश की पशु चिकित्सा को मजबूती देने के लिए नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की बजट घोषणा की गई थी। बजट घोषणा क्रियान्वित के तहत सरकार ने 300 नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। साथ हीपशुधन सहायक और जलधारी के 600 नए पदों को भी मंजूरी दी है। नए पदों में 300 पद पशुधन सहायक और 300 पद जलधारी के शामिल है।
स्टाइफंड चौगुना किया पशु चिकत्सा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत बी.वी.एस.सी. एंड़ ए.एच. में इंटर्न कर रहे छात्रों की स्टाइफंड राशि में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब छात्रों को 3 हजार 500 के स्थान पर 14 हजार रूपए प्रतिमाह की दर से यह भत्ता दिया जायेगा। पशुपालन मंत्री ने बताया कि भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि बीकानेर स्थित प्रदेश के एकमात्र राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में स्नातक छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के रूप में सिर्फ तीन हजार पांच सौ रुपये प्रतिमाह मिलते थे।