
देश-दुनिया में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना से एक दिन में60 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ गुना है। 27 अप्रैल को 39 लोगों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 2,496 लोग डिस्चार्ज हुए। इलाज करा रहे लोगों की संख्या भी 17,801 पर पहुंच गई है। बीते दिन कोरोना के लिए 4.73 लाख सैंपल टेस्ट किए गए। इससे पहलेगुरुवार को 3,303 और बुधवार को 2,937 नए मामले दर्ज किए गए थे।
इस बीच राजधानी दिल्ली से डराने वाली खबर सामने आई है। वहां लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। नए मामलों में 9 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली सरकार ने हाल में डीडीएमए की बैठक के जरिए राजधानी में पाबंदियां बढ़ाई है। रेड जोन के साथ-साथ कंटेनेमेंट जोन में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन हालात यही रहे तो जल्द ही लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। क्योंकि दिल्ली में संक्रमण दर 4.62 फीसदी पर आ गई है। नियम के अनुसार5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर लगातार 5 दिन या एक हफ्ते तक बनी रहे तो सरकार तमाम पाबंदियां दोबारा लगा सकती है। दिल्ली में संक्रमण दर 6 फीसदी तक बीते दिनों पहुंच चुकी है, जिसके बाद मास्क को दोबारा अनिवार्य किया गया था।