
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने 12-17 आयु वर्ग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआईने मंगलवार को विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज के लिए तीन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी।
अब देश में 12 से 17 साल ऐज ग्रुप के बच्चों को जायकोव डी, कोवैक्सिन, कॉर्बेवैक्स और फाइजर को मंजूरी दी जा चुकी है। कोवोवैक्स पांचवी वैक्सीन है, जिसे इस उम्र के बच्चों को लगाया जा सकेगा।
इससे पहले, सूत्रों ने तीन अप्रैल को बताया था कि कोविड-19 कार्यकारी समूह ने एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति से सिफारिश की थी कि कोवोवैक्स को 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाए., जिस पर अब मुहर लग गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कोवोवैक्स को टीकाकरण अभियान में शामिल करने का अनुरोध किया था।