
जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 दिन में एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। संख्या 300 पर पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर में 61 पॉजिटिव केस मिले। पूरे जिले में निजी और सरकारी अस्पतालों में 15 मरीज भर्ती हैं।
जयपुर सीएमएचओ से जारी रिपोर्ट के अनुसारआज जयपुर में सबसे ज्यादा 7 केस मालवीय नगर में मिले। इसके अलावा जगतपुरा में 6, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर, सोडाला और दुर्गापुरा एरिया में 4-4 मरीज, बापू नगर में 3, मानसरोवर, राजापार्क, त्रिवेणी नगर, जामडोली में 2-2 और आदर्श नगर, अजमेर रोड, अम्बाबाड़ी, मुरलीपुरा, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, तिलक नगर समेत अन्य दूसरे इलाकों में एक-एक मरीज मिला है।
सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इन दिनों बुखार समेत दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इनकी रूटीन जांच हो रही है। उनमें से ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी केस बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जयपुर में पिछले 7 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 296 केस मिले चुके हैं। इसमें तीन दिन तो ऐसे रहे जब केस 50 या उससे ज्यादा मिले हैं। जनवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर के बाद जिस तरह केस बढ़ रहे है, उसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि चौथी लहर भी आ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में जो केस आ रहे हैं, वह ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके सब वेरिएंट के हैं। लोगों में तीसरी लहर के दौरान इस वेरिएंट से संक्रमित होने और वैक्सीनेट होने के बाद लोगों की इम्युनिटी अच्छी हो गई। इसके कारण चौथी लहर में अगर कोई नया वेरिएंट नहीं आता है, तब तक गंभीरता कम ही रहेगी।