
बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान ने मंगलवार को नवलगढ़ (झुंझुनूं) में ईद मनाई। होटल के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ जुट गई थी। उन्होंने अपने फैंस से हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। वह सोमवार को ही वह नवलगढ़ पहुंचे थे। यहां वह वेब सीरीज ‘प्रीतम प्यारे’ की शूटिंग के लिए आए हैं।
मंगलवार सुबह आमिर प्रशंसकों से मिले और शूटिंग के लिए निकल गए। आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की वेब सीरीज में गेस्ट रोल में दिखाई देंगे।
आमिर खान के सोमवार रात नवलगढ़ पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंच गए थे। करीब 10 साल बाद फिर से आमिर खान नवलगढ़ आए हैं। इससे पहले वे ‘पीके’ की शूटिंग के दौरान नवलगढ़ आए थे।