छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले हैं। उन्होंने राजपुर रेस्ट हाउस में एक प्रेस कांफे्रंस में उन्होंने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराने तथा ग्रामीणों की आजीविका के लिए गोबर के साथ गौमूत्र भी खरीदने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को और प्रोत्साहित करने एक कदम उठाया है। जिसके तहत 10वीं-12वीं कक्षा के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की आय का स्तर ऊपर उठाने के उद्देश्य से सरकार गोबर खरीद रही है, अब
सरकार द्वारा गौमूत्र की भी खरीदी की जाएगी। गौमूत्र को परिष्कृत कर दवाइयां बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए छोटी-छोटी बातें काफी मायने रखती हैं। एक लापरवाही गरीब परिवार पर भारी पड़ती है। अधिकारियों से कहा कि आप सब अपने-अपने काम में मुस्तैद रहें और यह सुनिश्चित करें की सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ गरीब वर्ग को मिले।
