क्रिस गेल को आईपीएल में नहीं खेलता देख फैन्स काफी निराश हुए हैं। इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन अब क्रिस गेल ने खुद इस राज से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सीजन में उन्हें वह सम्मान नहीं मिला था, जिसके वो हकदार थे। हालांकि उन्होंने अगला सीजन खेलने की इच्छा जताई है।
क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बाद पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेली है। 2019 सीजन उनके लिए शानदार रहा था। वह टॉप स्कोरर में छठे नंबर पर रहे थे। हालांकि 2020 और 2021 में पंजाब टीम के लिए खेलते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया था। गेल ने पिछले सीजन में 10 मैच खेले थे, जिनमें 125.32 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे, जबकि 2020 में उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले और 288 रन बनाए थे।
क्रिस गेल ने एक अखबार से कहा, पिछले कुछ सालों में आईपीएल में मुझे महसूस हुआ है कि मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। तब मैंने सोचा कि ठीक है यदि आपको इस खेल और आईपीएल में इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे, तो ठीक है, मैं मेगा ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा। बस यही वजह रही कि मैं उससे हट गया। क्रिकेट के बाद भी जीवन होता है और मैं इससे सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा हूं।
आगे आईपीएल में खेलने को लेकर गेल ने कहा, मैं अगले साल वापसी करूंगा। उन्हें मेरी जरूरत है। आईपीएल में मैंने तीन टीमों के लिए क्रिकेट खेली है। मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब जीतना पसंद करूंगा। आरसीबी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और पंजाब भी अच्छा है।
