राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती बोली- मंत्री का बेटा जबरन पोर्न मूवी दिखाता था। मूवी जैसा ही करने को बोलता था। नशे में मारपीट करता था और होश आने पर कसमें खाता था। इसबीच मंत्री जोशी का इस मामले में पहला बयान आया है। उन्होंने कहा- पुलिस निष्पक्षता से मामले की जांच करे। ये प्रकरण हो चाहे कोई और प्रकरण हो। मैं हमेशा न्याय और सच्चाई के साथ रहूंगा। मंत्री पुत्र के खिलाफ युवती ने दिल्ली सदर बाजार थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है।
7 मई को पीड़िता अपनी मां के साथ दिल्ली के सदर बाजार थाने पहुंची। मंत्री के बेटे रोहित के खिलाफ थाने में रेप की शिकायत दी। दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर वूमन काउंसलर को बुलाकर पीड़िता की काउंसलिंग की। काउंसलिंग के बाद पीड़िता को दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसका मेडिकल करवाया गया। पहले दिल्ली पुलिस की ओर से जीरो नंबर एफआईआर, काउंसलिंग रिपोर्ट, तीन डॉक्युमेंट और मेडिकल किट को सवाई माधोपुर भेजने की बात सामने आई थी, लेकिन युवती के कहने पर दिल्ली सदर बाजार थाने में रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के बाद रोहित का गंदा चेहरा सामने आता था। मुझे गालियां देता था। नशे में मारता-पीटता और रेप करता। 2 अप्रैल 2021 को कई लोगों की मौजूदगी में दिल्ली के बीडब्ल्यू क्लब में डांस करवाया। घटना के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने रेप पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो के साथ आपत्तिजनक कमेंट भी लिखे। पीड़िता ने दिल्ली डीसीपी (नॉर्थ) को इसकी शिकायत भेजी है। शिकायत में सरफराज अब्बासी, राजेश मीना, चान्ना, नवेद रजा, नुजेब खान को नामजद किया है।
पूरे मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा- मैं पूरे जीवन में सत्य और न्याय पर रहा हूं। पुलिस निष्पक्षता से जांच करे। ये प्रकरण हो चाहे कोई और प्रकरण हो। मैं हमेशा न्याय और सच्चाई के साथ रहूंगा। मैंने कहा न, अभी मुझे उतना ही पता है जितना आप को पता है। अभी ज्यादा कुछ भी कहना ठीक नहीं।
