
बाड़मेर में एक युवती का 14 साल पहले बाल-विवाह हुआ था। कुछ साल गुजरने के बाद उसने ससुराल जाने से मना कर दिया। घर वालों को भी बताया कि बचपन में जिस लड़के से शादी हुई है, उसे वह पसंद नहीं है। इससे नाराज युवती का पति कल देर रात घर पहुंचा और उसे उठा ले गया। बीच-बचाव में आए परिवार के लोगों और ग्रामीणों के साथ उसने मारपीट की। फायरिंग कर सभी को डराया और युवती के भाई-बहन समेत परिवार के लोगों को जमकर पीटा। मामला जिले के शिव थाने के एक गांव में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे का है। 5 साल की उम्र में युवती की शादी भंवराराम(25) से हुई थी। पीड़ित युवती ने बताया कि वह घरवालों को मना कर चुकी थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ सो रही थी। भंवराराम दो-तीन गाड़ियों में 10-12 बदमाशों के साथ आया। घर का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इस पर बदमाश घर के बाहर खड़े खंभे से छत पर पहुंच गए। यहां पीड़िता के भाई और बहनों के साथ मारपीट की औऱ पीड़िता को साथ ले जाने लगे। उसने मना किया तो सिर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। बदमाश युवती को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। इस पर आस-पास के लोग बचाने आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी।
इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने करीब 40 किलोमीटर तक इनका पीछा किया। नागदड़ा के पास अचानक स्कॉर्पियो का टायर फट गया तो बदमाश गाड़ी वहीं रोककर भागने लगे। शिव एसएसआई श्याम सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। नागदड़ा निवासी भंवराराम को उसके घर से पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने भंवराराम, मदन पुत्र रामाराम, पूनम पुत्र जस्सा राम, राजेश पुत्र विरमाराम, हरीश, पपू पुत्र बस्ताराम समेत 6-7 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता समेत उसके पिता, मां और भाई-बहन अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता बीए प्रथम वर्ष की छात्र है। उसने बताया कि 5 साल की उम्र में उसका बाल विवाह कर दिया गया था। लेकिनजिससे उसकी शादी हुई वह उसे पसंद नहीं था। पीड़िता ने यह बात मां-पिता को भी बताई। जब यह बात उसके पति को पता चली तो वह उसे साथ ले जाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने बताया कि कई बार रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने साथ जाने से मना कर दिया तो अपहरणकर लिया।