
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल 2022 एक खराब सपने की तरह है। एक तरफ टीम लगातार मैच हारती जा रही है और दूसरी ओर, एक-एक कर टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। चेन्नई ने जिस खिलाडी पर सबसे बडा दाव लगाया था वही दीपक चाहर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए और अब रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में रिटेन किया था। सीएसके का यह ऑलराउंडर अब बाकी बचे मुकाबले नहीं खेल सकेगा। बता दें कि रवींद्र जडेजा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी।
बीते कुछ दिनों से रवींद्र जडेजा की चोट पर लगातार नजर रखी जा रही थी। लेकिन बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ। ऐसे में सीएसके जडेजा को खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहती क्योंकि चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद धुंधली हो गई हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा और चेन्नई टीम के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है।
इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा को बीच में ही कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। महेंद्र सिंह धोनी को दुबारा टीम की कप्तानी संभालनी पड़ी। चेन्नई सुपर किंग्स को अब आईपीएल 2022 में तीन और मुकाबले खेलने हैं। प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे इन तीनों मुकाबले में किसी भी सूरत में जीतने होंगे। साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स अपने बाकी बचे मुकाबले हार जाए।
जडेजा के लिए आईपीएल 2022 अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अब तक खेले 10 मुकाबले में 5 विकेट लेने के साथ 116 रन बनाए। आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले ही उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी का आगाज अच्छा नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 4 मैच हारी। उन्होंने 8 मैच में कप्तानी करने के बाद चौतरफा दबाव के कारण बीच में ही कप्तानी छोड़ दी।
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, जडेजा अगर आईपीएल से बाहर होते हैं तो उनके लिए यह ब्रेक अच्छा ही होगा। क्योंकि भारतीय टीम को जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है। ऐसे में इस दौरान जडेजा चोट से उबरने के साथ ही अपनी खोई फॉर्म हासिल करने के लिए मेहनत कर सकते हैं। यदि जडेजा फार्म हासिल कर लेते हैं तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में उनके खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। जडेजा के अनुभव और आलराउंड क्षमता के कारण वह विश्वकप में भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।