
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की है। चुनाव 10 जून को होने हैं। 15 राज्यों के 57 सदस्य जून से अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा सीटें उत्त्र प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थायन और कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं। निर्मला सीतारमण (भाजपा) और पी चिदंबरम (कांग्रेस) द्वारा खाली की गई कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीटों पर भी मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी। उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे।
जिन 57 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें निर्मला सीतारमण और पी चिदंबरम के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, गोपाल नारायण सिंह, मीसा भारती, शरद यादव (निधन के बाद रिक्त), रेवती रमन सिंह, सुखराम सिंह, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय सेठ, सुरेंद्र सिंह नागर, अम्बिका सोनी, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, पीयूष गोयल, जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस (निधन के बाद रिक्त) के नाम प्रमुख हैं।
राजस्थान से ओमप्रकाश माथुर, एजे अल्फॉंस, रामकुमार वर्मा तथा हर्षवर्धन सिंह के रिक्त स्थानों के लिए चुनाव होंगे। ये चारों भाजपा टिकट पर निर्वाचित हुए थे। किंतु आगामी चुनाव में कांग्रेस तीन सीटें जीतने की स्थिति में है। एक सीट भाजपा के पाले में जा सकती है।
भारत में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले राज्यसभा के ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं।केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी अभी उच्च सदन में 95 सीटों के साथ अव्वल है, और चुनाव के बाद वह फिर 100 का आंकड़ा पार कर सकती है। राज्यसभा में मनोनीत सांसदों के सात स्थान भी इस वक्त खाली हैं।नामांकन की जांच की तारीख 1 जून तय की गई है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून है। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी।