
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने संशोधित आरईईटी 2022 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसारउम्मीदवार अब 20 मई तक रीट आवेदन पत्रजमा कर सकते हैं।16 मई तक चालान के माध्यम से रीट 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं।
बीएसईआर, राजस्थान 23 से 25 मई तक रीट 2022 आवेदन फॉर्म करेक्शन सुविधा को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर भी एक्टिव करेगा। आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने वाले उम्मीदवारों को 14 जुलाई (शाम 4 बजे) को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।परीक्षा 23 और 24 जुलाईको आयोजित होगी। रीट भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने सवालों के लिए आयोजित की जाएगी।लेवल1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक के रूप में भर्ती किया जाएगा, जबकि लेवल2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक के रूप में भर्ती किया जाएगा।