
उच्च न्यायालय जोधपुर के अधीनस्थ समस्त सिविल न्यायलय ग्रीष्मावकाश के कारण सोमवार 30 मई 2022 से रविवार 26 जून 2022 (कुल 28 दिन) तक बंद रहेंगे। इस दौरान शीतकालीन अवकाश की भांति आवश्यक प्रकृति का सिविल कार्य संबंधित पीठासीन अधिकारी, लिंक अधिकारी द्वारा संपादित किया जायेगा।
रजिस्ट्रार प्रशासन, राजस्थान उच्च न्यायल जोधपुर युधिष्ठिर शर्मा की ओर से इस संबंध में जारी आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश सहित सभी पीठासीन अधिकारीगण अपने न्यायलयों में लंबित फौजदारी प्रकरण एवं ग्रीष्मावकाश हेतु अंतरिम फौजदारी प्रकरणों की सुनवाई एवं निस्तारण का कार्य करेंगे।
आदेशानुसार 11 जुलाई 2022 तक समस्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा निर्धारित प्रारूप में उक्त अवधि में कितने प्रकरणों को सुना व निस्तारण किया गया,इसकी जानकारी ई-मेल एवं डाक से भिजवानी होगी। साथ ही न्यायालयों में जिन अनुभागों (शाखाओं) में काम बकाया पड़ा है, उसमें नियुक्त कर्मचारियों को ग्रीष्मावकाश की अवधि में अवकाश पर जाने की अनुमति नहीं होगी। वे अपना काम करते रहेंगे, ताकि जब अदालत खुलें तब कार्य बकाया न रहे।