
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से मंत्री फिर जनसुनवाई करेंगे। सप्ताह के पहले तीन दिन तक मंत्रियों की जनसुवाई रखी गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसका टाइम टेबल जारी किया है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार से बुधवार 11 बजे से 2 बजे तक मंत्री पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
विधानसभा के बजट सत्र के कारण फरवरी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई बंद कर दी गई थी।अब हर दिन दो मंत्री और तीन पार्टी पदाधिकारी जनसुनवाई में रहेंगे। 23 मई से 16 जून तक जनसुनवाई का टाइम टेबल जारी किया गया है।
सोमवार 23 मई को वन मंत्री हेमाराम चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद जनसुनवाई करेंगे। मंगलवार 24 मई को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, 25 मई बुधवार को जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेंश जनसुनवाई करेंगे। 30 मई को सहकारिता मंत्री पवरसादीलाल मीणा, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, 31 मई को पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, 1 जून को ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीण और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया पीसीसी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसी तरह 6 जून को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, 7 जून को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, 8 जून को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे। 13 जून को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, अीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया, 14 जून को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और 15 जून को जलदाय मंत्री महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जनसुनवाई करेंगे।