
क्लासिक फिल्म ‘आनंद’एक बार फिर दर्शकों के सामने लाने की तैयारी हो रही है।साल 1971 में आई इस फिल्म कोदर्शकों के सामने नए अंदाज में पेश किया जाएगा। मतलब, हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बनाने की तैयारी हो रही है। जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये खुशखबरी दी है।
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म आनंद के प्रोड्यूसर रहे एन सिप्पी के पोते समीर सिप्पी प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के साथ मिलकर फिल्म को बना रहे हैं। हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ‘आंनद’ के रीमेक का निर्देशन कौन करेगा और कलाकार कौन-कौन होंगे। लेकिन इस फिल्म के रीमेक की जानकारी से निश्चित तौर पर लाखों दर्शकों को खुशी मिली होगी।
दिग्गज निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना कैंसर से पीड़ित मरीज के रोल में थे, तो अमिताभ बच्चन डॉक्टर के रोल में थे। जिंदगी और मौत के बीच कशमकश को दर्शाती इस फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया था। इन दोनों दिग्गज कलाकारों की जोड़ी ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।51 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।