
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 16वें सत्र को लेकर अहम घोषणा की है।अगले सीजन में होने वाले आईपीएलमैचों के समय में बदलाव किया गया है। अभी दिन में मैचों की शुरुआत 3.30 बजे होती है.। वहीं शाम के मैच7.30 बजे शुरू होते हैं। बीसीसीआई ने अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल मैचों का समय बदला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसारबीसीसीआई ने आईपीएल-2023 के संभावित ब्रॉडकास्टर को अवगत कराया है कि साल 2023 में डबल हेडर के तहत मुकाबले की शुरुआत दिन में 4 बजे से होगी। देर शाम तक खेले जाने वाले मैच की शुरुआत शाम 8 बजे से होगी।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि डबल हेडर मुकाबलों की संख्या में कमी की जाएगी। यह जानकारी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने वाली इच्छुक पार्टियों को दी गई है।
आईपीएल में यह पहली बार नहीं होगा जब मैचों की शुरुआत 4 और 8 बजे से होगी।लीग के शुरुआती10 सालों में मैच 4 बजे और 8 बजे से ही शुरू होते थे। यह सिलसिला उस समय तक चला था, जब तक स्टार स्पोर्ट्स ने प्रसारण अधिकार नहीं खरीदे थे। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट खरीदने के बाद खुद ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से समय के परिवर्तन में अपील की थी, जिसके बाद मैचों के समय में बदलाव किया गया। स्टार स्पोर्ट्स ने 2018 में पांच साल तक के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे थे।
आईपीएल-2022 के समाप्त होने के बाद 12 जून को अगले 5 वर्षों (2023-2027) के लिए प्रसारण अधिकारों की बोली लगाई जाएगी। बोली लगाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने बिडिंग दस्तावेज खरीदे हैं। प्रसारण अधिकार खरीदने की होड़ में स्टार इंडिया, वॉयकॉम 18, अमेजॉन, जी, ड्रीम इलेवन, दक्षिण अफ्रीका के सु्परस्पोर्ट्स चैनल समूह और यूके का स्काई स्पोर्ट्स शामिल है। गूगल ने भी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।