
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा। यह स्क्रीनिंग फिल्म के रिलीज से दो दिन पहले यानी 1 जून को नई दिल्ली में होगी। फिल्म देखने के लिए उच्च पदस्थअधिकारी भी रहेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और इसके डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के मौजूद रहने की संभावना है।
डॉ. चंद्रप्रकाश ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा,यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत माता के सबसे वीर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा के गवाह बनने जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कहां होगी। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मानुषी छिल्लर उनकी पत्नी राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देश और दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने आगे कहा, फिल्म का एक बड़ा बजट है और यह 18 साल की रिसर्च पर आधारित है। इसे सभी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जा रहा है। देश के गृह मंत्री को इसे देखने के लिए फिल्म के कलाकारों और क्रू के लिए एक बूस्ट है।इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एक्टिंग की शुरुआत कर रही हैं। इसमें अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।