श्रीलंका इन दिनों गहरे संकट से गुजर रहा है। वहां आर्थिक हालात बेहद खराब हैं। इस बीच बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मदद करने के लिए आगे आया है। टीम इंडिया अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका जाएगी। दोनों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इससे उसे संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। श्रीलंका में होने वाले एशिया कप को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है। संकट के बीच इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया जा सकता है। आईपीएल 2022 में श्रीलंका के कई खिलाड़ी उतरे हैं। लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने आरसीबी की ओर से 26 विकेट भी झटके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से सीरीज खेलने का आग्रह किया था, जिसे भारतीय बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। वहीं 6 देशों के एशिया कप में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस कारण इसे यूएई में कराया जा सकता है। यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। टीम इंडिया 2007 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है।
