पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है। इस केस में कई बदमाशों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब सामने आया है कि हत्याकांड में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी। इस गाड़ी को पंजाब में वाया हनुमानगढ़ पहुंचाया गया था।
पुलिस की जांच अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से प्राप्त तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की है। संदिग्ध पेट्रोल पंप पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, संदिग्धों ने बोलेरो में ईंधन डलवाया। पुलिस को आशंका है कि ये वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था।
पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में कल देर रात छापेमारी कर 2 आरोपियों (पवन और नसीब खान) को पकड़ा। इससे पहले पुलिस ने राजस्थान के सरदारशहर और सीकर में छापेमारी की थी। सरदारशहर पुलिस ने पुष्टि की कि बोलेरो गाड़ी सीकर की है।
इसी बीच शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मानसा जिले के गांव मूसा पहुंचे। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मूसेवाला के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं।
