जोधपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने शहर के सात नामी कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा। इन कारोबारियों के 25 ठिकानों पर करीब 100 से अधिक अधिकारियों की टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर के एक फाइनेंसर द्वारा ऊंची दर पर लोगों को ब्याज पर रुपए उधार देने की जानकारी सामने आई थी। साथ ही हवाला के माध्यम से देश-विदेश में बड़ी राशि का लेन-देन सामने आया था। जानकारी में यह भी पता चला है कि फाइनेंसर ने कुछ बड़े ज्वेलर्स को भी रुपए उधार दे रखे थे। इसके बाद गुरुवार सुबह जोधपुर व जयपुर के आयकर विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने एक साथ 25 ठिकानों पर सर्वे शुरू किया।
इनमें 1 फाइनेंस, 1 प्रोपर्टी डीलर, 1 हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन तथा 4 ज्वेलर्स हैं। जोधपुर के अलावा मुंबई में भी दो स्थान पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तो जांच शुरू हुई है। जांच प्रक्रिया पूरी होने में समय लगेगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि इन लोगों के पास अघोषित आय है या नहीं। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये सभी लोग एक फाइनेंस से जुड़े हैं। जोधपुर के पावटा एरिया में इस फाइनेंसर के यहां भी टीम सर्वे कर रही है।
