सवाईमाधोपुर के खंडार रोड पर शावक की मौत के बाद मादा लेपर्ड तड़प उठी। वाहन की टक्कर से मरे अपने बच्चे को मुंह में दबाकर वह सड़क किनारे लेकर आई। चारों ओर घूमकर सूंघती रही। फिर दीवार पर जाकर बैठ गई और दहाड़ लगाकर विलाप करते नजर आई। इसका एक वीडियो सामने आया है।
रणथंभौर रोड पर बुधवार रात करीब 11 बजे भौम्या जी टेक के पास सड़क को पार करते समय एक तेंदुआ शावक को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मादा लेपर्ड अपने शावक को वन विभाग की सुरक्षा दीवार के पास लेकर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मादा तेंदुआ अपने शावक की मौत के गम में दहाड़ लगाकर रोती रही। शावक के शव के चारों तरफ घूमकर उसे सूंघा। मानो उसे जगाने की कोशिश कर रही हो। इसके बाद दीवार पर जाकर बैठ गई और तेज दहाड़ लगाकर रोने लगी। हालांकि अब तक इस संबंध में वन विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। रात में 12 बजे तक यहां वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी नहीं आया था।
