कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी श्वास नली में गंभीर संक्रमण से जूझ रही हैं। कोविड के बाद पिछले दिनों उनकी नाक में खून आया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को अहम जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है कि सोनिया गांधी इन दिनों रेस्पीरेटरी ट्रैक्ट इनफेक्शन से जूझ रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि सोनिया गांधी अभी भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उनके श्वास नली में संक्रमण और कोविड-19 के बाद की जटिलताओं का उपचार किया जा रहा है।
जयराम रमेश ने बताया कि मौजूदा समय में सोनिया गांधी चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं। उनकी निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है। सोनिया गांधी 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। 12 जून को उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी को 23 जून का समन जारी किया गया है। उस दिन सोनिया गांधी को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोविड होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी ने आगे की तारीख दी है।
इससे पहले ईडी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर राहुल गांधी से तीन दिन करीब 30 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी के कई सवाल किए गए हैं, जिनका लिखित में जवाब दिया गया है। अब राहुल गांधी को सोमवार को दोबारा ईडी की ओर से पूछताछ के लिए नया समन भेजा जाएगा।
