केंद्र सरकार ने देश के 5 उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना में दिल्ली हाईकोर्ट के जज विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। तेलंगाना हाईकोर्ट के जज उज्जलभुयन को उसी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के जज शिंदे संभा जी शिवाजी राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद एहतेशाम सैयद को हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। गुजरात हाईकोर्ट की जज रश्मिन मनहार भाई छाया गुवाहाटी हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस नियुक्त की गईं हैं। केंद्र सरकार द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति की ओर से नियुक्ति वारण्ट जारी किए गए। जस्टिस शिन्दे वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम पर तीसरे नंबर पर है। जस्टिस अकील कुरैशी की सेवानिवृति के बाद से ही राजस्थान में जस्टिस एम एम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। जस्टिस शिन्दे का कार्यकाल मात्र कुछ दिनों का ही रहेगा, वे आगामी 1 अगस्त 2022 को ही सेवानिवृत हों रहे हैं।
