
अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का आयोजन किया। इसका असर भी दिखाई दिया। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर जाम लगाया गया। इसबीच, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
भारत बंद के बीच दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भारी जाम नजर आया। कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। रेलवे ने ऐलान किया कि रद्द ट्रेनों के यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे। ट्रेनें रद्द होने से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई।
कांग्रेस ने आज विजय चौक पर सभा करने के बाद राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें दो ज्ञापन दिए। पहला ज्ञापन अग्निपथ योजना के विरोध में था। इसमें कहा गया है कि योजना को लेकर सरकार हर रोज नए बदलाव लेकर आ रही है। इससे सशस्त्र बल की दक्षता कम होगी। कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से सशस्त्र बलों के लोकाचार की रक्षा करने का अनुरोध किया। दूसरे ज्ञापन में जिक्र किया गया कि राहुल गांधी को ईडी की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है। वह अपने नेता के समर्थन में जब नारे लगा रहे थे तो पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी की। इस कारण एक महिला सांसद तो आरएमएल में भर्ती हैं।
इससे पहले कांग्रेसी नेताओं ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात में मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और के.सी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।
इधर, अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान मोर्चा 24 जून को देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगा।