
कपिल शर्मा ने अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के हर एपिसोड के लिए तगड़ी फीस ली थी। एक रिपोर्ट के अनुसार कॉमेडियन ने तीसरे सीजन में अपनी फीस में करीब 20 लाख रुपये का इजाफा किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा एक एपिसोड के 50 लाख चार्ज करते थे। मतलब, शनिवार और रविवार दो दिन की फीस उनकी करीब 1 करोड़ रहती थी। कॉमेडी शो के दूसरे सीजन में कपिल एक एपिसोड के 30 लाख चार्ज करते थे। तीसरे सीजन की तगड़ी फीस के करण कपिल वो टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलेब बन गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार न केवल कपिल, बल्कि शो के बाकी कलाकारों ने भी तगड़ी फीस चार्ज की। शो में सपना का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा अभिषेक हर एपिसोड के लिए 10- 12 लाख रुपये चार्च करते थे, जबकि चंदन प्रभाकर (चंदू) हर एपिसोड के 7 लाख रुपये फीस लेते थे। वहीं, कीकू शारदा हर एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये फीस लेते। इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह शो के हर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती थीं।