
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन पत्र भरा। इस दौरान विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। विपक्षी दलों के दिग्गजों ने यशवंत सिन्हा के नामांकन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आदि कद्दावर नेता मौजूद रहे।
इससे पहले भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से चुनी गईं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान एनडीए ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां मौजूद रहे थे।
यशवंत सिन्हा का मानना है कि उन्हें अदृश्य ताकतों का समर्थन मिलेगा। 84 वर्षीय यशवंत सिन्हा इन दिनों चुनाव के चलते अपने पक्ष में सहयोग मांगने में व्यवस्त हैं। इसबीच, तेलंगाना की राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया है।