
उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की आज हत्या कर दी गई। पिछले कई दिनों से उसे धमकियां मिल रही थीं। इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी। मंगलवार दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसकर बदमाशों ने कई वार किए, फिर गला काट दिया। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसकी कीमत पिता को जान देकर चुकानी पड़ी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जघन्य हत्या की भर्त्सना करते हुए कहा है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कन्हैयालाल तेली (40) का धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए। नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक के बाद एक उनपर आधा दर्जन से ज्यादा वार कर दिए। मौके पर ही कन्हैया लाल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।
सूचना पर धानमंडी समेत घंटाघर और सूरजपोल थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। एफसीएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एसपी को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही।
कन्हैयालाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उसने भाजपा से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था। 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। उसे पुलिस को धमकियां देने वाले युवकों की नामजद रिपोर्ट दी थी।
घटना के बाद लोग मौके पर प्रदर्शन करने भी पहुंच गए। खेरवाड़ा से पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाया गया है। शहर के 5 इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं।
एसपी उदयपुर मनोज चौधरी ने कहा- सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर लगा दिया गया है। बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। जो भी अपराधी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार से बात नहीं हुई है। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के बाद मिल रही धमकियों की शिकायत के सवाल पर एसपी बोले कि मृतक से जुड़े सभी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। कुछ आरोपियों की पहचान हुई है। टीम भेज दी गई है। सभी बातों पर विचार कर चर्चा की जा रही है।
घटना पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगे के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये दरिन्दे हैं, इनको फांसी दो। राजस्थान सरकार जागो।