उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का असर राजधानी दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। वहां पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए नवीन जिंदल ने जान से मारने की धमकी मिलने की पुलिस में शिकायत की है। जिंदल ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए कन्हैया लाल की तरह ही जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी जिंदल ने तुरंत दिल्ली पुलिस को देकर सुरक्षा की मांग की है।
नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझे एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी सूचना ‘मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा है।
नवीन जिंदल को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। जिंदल ने कहा, मुझे बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 43 मिनट पर एक के बाद एक 3 ईमेल आए। इसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मैंने पीसीआर को सूचना दे दी है।
दरअसल टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी। पुलिस की कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया गया था। बावजूद इसके कन्हैया लाल को मौत के घाट उतार दिया गया।
ऐसे में नवीन जिंदल को भी बीते कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यही वजह है कि कन्हैया की हत्या ने जिंदल पर खतरा और बढ़ा दिया है। हालांकि धमकियों के बाद जिंदल का परिवार दिल्ली छोड़ चुका है।
