
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद उपजे हालात के अब साइड इफेक्ट सामने आने लग गये हैं। उदयपुर संभाग में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पड़ोसी राज्य गुजरात ने अपनी रोडवेज बसों को राजस्थान-गुजरात सीमा पर ही रोक दिया है। इससे राजस्थान आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात की सरकारी बसों को छोड़कर अन्य निजी बसें यथावत राजस्थान आ-जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बोर्डर से राजस्थान में आने वाली अपनी रोडवेज की बसों को राज्य के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। गुजरात के अहमदाबाद और अन्य जिलों से उदयपुर तथा नाथद्वारा आने वाली बसों को राजस्थान की सीमा रतनपुर से पहले गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोका जा रहा है। गुरुवार सुबह शामलाजी बस स्टैंड पर गुजरात रोडवेज की करीब एक दर्जन बसों के पहिये थाम दिये गये।
वहीं गुजरात के विभिन्न बस स्टैंड से उदयपुर संभाग के लिए निकलने वाली सरकारी बसें भी अगले आदेश तक नहीं चलेंगी। गुजरात की सरकारी बसों को रोक दिए जाने से राजस्थान आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें शामलाजी से वाहन बदलकर राजस्थान आना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार उदयपुर संभाग में अप्रिय वारदात की आशंका और बसों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे इस डर से गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। राजस्थान के हालात को देखते हुये फिलहाल गुजरात रोडवेज की जितनी भी बसें राजस्थान की सड़कों पर चल रही है, उन्हें भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ले सकता है।