
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फडणवीस और शिंदे की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। अब तक कयास लगाये जा रहे थे कि एकनाथ के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायकों के समर्थन से फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस ने कहा कि वे एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल नहीं होंगे और सरकार को बाहर से समर्थन देंगे।
एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए फडणवीस ने कहा, 2019 में भाजपा और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी। हमें पूर्ण बहुतम मिला। हमारा बहुमत 170 सीटों तक जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित किया था, लेकिन चुनाव के बाद बाला साहेब ठाकरे ने जीवनभर जिनसे लड़ाई लड़ी, ऐसे लोगों से शिवसेना ने गठबंधन कर लिया।
फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल को पत्र दिया है। मुख्यमंत्री पद के लिये हम काम नहीं करते। ये हिन्दुत्व की लड़ाई है। भाजपा ने फैसला लिया है कि एकनाथ शिंदे को समर्थन देंगे।
उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को होने वाले विश्वास मत से पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था। ठाकरे ने यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से बृहस्पतिवार को उनके नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दिए निर्देश पर रोक लगाने से इंकार करने के कुछ मिनटों के बाद की थी।