हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आज दूसरे दिन पार्टी नेताओं ने तेलंगाना स्टेट इंटेलिजेंस स्पेशल ब्रांच के एक पुलिसकर्मी को पकड़ा है। इन्स्पैक्टर रैंक का यह अधिकारी मीटिंग हॉल में टेबल पर रखे दस्तावेज की फोटो क्लिक कर किसी को भेज रहा था। नेताओं ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, उस समय मीटिंग नहीं चल रही थी। कोई भी नेता वहां मौजूद नहीं था। टेबल पर पहले की मीटिंग और आगामी बैठकों से सम्बंधित पेपर रखे हुए थे। इन्हीं दस्तावेजों की फोटो क्लिक कर पुलिसकर्मी किसी को भेज रहा था।
बैठक के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। वह बोले, भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नारा दिया था। हमारी पार्टी का नारा भी यही है, हमारा एक ही कार्यक्रम है- तुष्टिकरण खत्म कर हमें तृप्तिकरण का रास्ता अपनाना। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में अगले 30 से 40 साल भाजपा के होंगे और भारत ‘विश्वगुरु’ बनेगा।
