राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उदयपुर में कन्हैयालाल के तालिबानी मर्डर के आरोपियों के आतंकी कनेक्शन होने की बात दोहराते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। यादव ने एक हत्यारे को भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ उसे नेता प्रतिपक्ष का पोलिंग एजेंट तक रहने का दावा किया है।
मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा- उदयपुर हत्याकांड में पकड़ा गया रियाज अत्तारी भाजपा का कार्यकर्ता है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि यह गुलाबचंद कटारिया के चुनाव में उनका पोलिंग एजेंट रहा है। वह भाजपा की माइनरिटी सेल में पदाधिकारी है। उसके भाजपा नेताओं से संपर्क हैं।
राजेंद्र यादव ने कहा- मैं भाजपा से कहना चाहूंगा कि वह उकसावे की राजनीति से बाज आए। पार्टी बार-बार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बंद कराती है, इससे तनाव का वातावरण बना हुआ है। इस मामले में एनआईए जांच कर रही है, जांच में हम सब सहयोग करें।
मंत्री खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादी भाजपा के कार्यकर्ता निकले हैं, अब सबकुछ साफ हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह कटारिया और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अनेक नेताओं की फोटो इन हत्यारों को सम्मानित करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जांच एजेंसी और एनआईए जल्दी ही फास्ट ट्रैक अदालत में इन दोनों हत्यारों के केस लेकर जाकर उन्हें फांसी पर लटकाएगी। उसी दिन हत्यारे सहित आतंकी सोच रखने वाले लोगों को सबक मिलेगा।
